DEOGHAR : इस वक्त बड़ी खबर देवघर से आ रही है। जहां देवघर के देवीपुर में संचालित एम्स परिसर में अचानक आग लग गई। यह आग निर्माणाधीन डी ब्लॉक भवन के बाहरी परिसर में लगी थी। बताया जा रहा है कि ,भवन निर्माण के लिए किया जा रहा था। तभी वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें एम्स के डी ब्लॉक परिसर में लगी आग धीरे-धीरे भयानक रूप लेने लगी। वहीं अफरा तफरी के बीच काम में लगे मजदूर और एम्स कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में वहां मौजूद जो भी संसाधन उपलब्ध हुआ उससे आग बुझाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर बहुत हद तक काबू पाया गया। साथ ही बाकी बचे आग को दमकल विभाग द्वारा पूरी तरह काबू पा लिया गया।
वहीं आग लगने के बाद एम्स निदेशक सहित प्रशासक और देवीपुर प्रखंड के बीडीओ अभय कुमार घटना स्थल पहुंचे। आग लगने की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि, निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के दौरान वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से दूसरे सामानों में आग लग गई थी। लेकिन सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया गया। लेकिन एम्स परिसर में निर्माण करा रहे संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास आग से निपटने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
इस पुरे मामले को लेकर एम्स प्रबंधन और कंस्ट्रक्शन कंपनी की इस लापरवाही से बीडीओ काफी नाराज दिखे। उनके द्वारा आग बुझाने से संबंधित उपकरण को अविलंब स्थापित करने की एम्स प्रबंधन से आग्रह किया गया है। गौरतलब है कि यहां एम्स के संचालन होने से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना अपना इलाज कराने यहां आते हैं। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए एम्स परिसर में कोई समुचित उपकरण नहीं रहना अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है।
देवघर से गौरी रानी की रिपोर्ट