PATNA: पटना में तापमान बढ़ते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है। इसी कड़ी में दीघा-आशियाना रोड के राजीव नगर के समीप झोपड़पट्टी में भीषण आग लगी हुई। खबर की सूचना पाते ही स्थानीय और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाई गई ,मगर तबतक गरीबों का आशियाना पूरी तरह उजड़ गया था। खबर की सूचना पाकर स्थानीय दीघा विधायक पीड़ितों से मिले विधायक संजीव चौरसिया ने हादसे पर चिंता जताई है।
इधर सूचना मिलते ही तुरन्त घटनास्थल पर दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया पहुंच कर दमकलों को बुलाने और प्रशासन से सभी को राहत सामग्री दिलाने के लिए वार्ता की साथ ही डॉ चौरसिया ने सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए उचित मुआवजा की मांग की हैं।
वहीं दूसी तरफ राजधानी पटना के में बीती रात भीषण आग ने फिर मचाई बडी तबाही। पटना में भीषण अग्नि तांडव। कबाड़ी दूकान में लगी भीषण आग। लाखों का सामान पुरी तरह जलकर खाक। शास्त्रीनगर शेखपुरा इलाके की घटना।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट