PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना के दानापुर से है जहां एक साथ 3 दुकान में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि, यह आग दानापुर गोलारोड स्थित सोनू मार्केट के तीन दुकानों में लगी है. आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर तीन दमकल की टीम पहुंची.
दमकल की टीम पहुंचते ही आग को बुझाने में जुट गयी. वहीं, स्थानीय लोगों के बीच कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सड़क को भी दोनों तरफ से बंद कर दिया था. वहीं, दुकानदार साजिद ने बताया कि चिकेन, रुई गद्दा, मोबाईल मैकेनिक का दुकान में आग लगी है जहां तीनों दुकान जलकर राख हो गया है. इस घटना में काफी नुकसान भी हुआ है. हालांकि, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट