बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमालपुर दियारा में आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर दियारा निवासी 55 वर्षीय चंद्रशेखर महतो पिता स्वर्गीय जीवन माता के रूप में हुआ.
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ इसी से नाराज पड़ोसी ने जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल बलिया थाने पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट