PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने के लिए मिला. दरअसल, देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को कुचल दिया. मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन इस घटना मे बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि बहन की हालत अभी भी चिंताजनक है. जानकारी के मुताबिक, पसही जानीपुर निवासी ओमप्रकाश का पुत्र चंदन कुमार एवं पुत्री अंजनी कुमारी किसी कार्य से पटना गए हुए थे.
पटना से अपने घर जानीपुर की ओर लौटने के दौरान खगौल नेउरा रोड मंथन कला परिषद के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए मोटरसाइकिल को अपनी पहिए के नीचे कुचल दिया। इस घटना में अंजली कुमारी एवं उसके भाई चंदन कुमार घायल हो गए. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाई बहन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां चंदन कुमार को खतरे से बाहर बताया जा रहा है वहीं, अंजली कुमारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस संबंध मे दानापुर यातायात थाना प्रभारी अमरनाथ चौहान ने बताया कि ट्रक एवं बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट