KAIMUR: जिले के नुआंव प्रखण्ड के कुछिला थाना क्षेत्र मुखरांव गांव में दो पक्षों के बीच विवाद एवं हवाई फायरिंग के बीच कुल 15 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जानकारी के अनुसार विगत शनिवार की दोपहर सरकारी तालाब के सौंद्रयीकरण को लेकर मुखरांव गांव में तालाब का खुदाई का कार्य चल रहा था। उसी दरमियान कुछ गांव के ग्रामीणों ने तालाब की खुदाई का काम में बाधा डालने लगे। जिससे गांव के ही कुछ आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के लिए कार्य को बाधित कर तनाव की स्थिती उत्पन्न हो गई।
वहीं तनाव की स्थिती को देख नुआंव अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता व कुछिला थाना के सब इंस्पेक्टर द्वारा मौके पर पहुंच दोनों पक्ष के लोगों को सुना गया। उसके उपरांत मुखरांव पंचायत के मुखिया किशोर धोबी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के 15वें वित्त आयोग से 9 लाख 50 हजार की लागत से सरकारी तालाब का सौंद्रयीकरण करना है। इसको लेकर अंचलाधिकारी से एनओसी भी लिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार की संध्या तालाब की खुदाई के लिए वाहन गया तो तालाब से सटे लोगों द्वारा कार्य को रोक दिया गया।
गांव वालों का कहना था कि इस भूमि पर खेल मैदान एवं कोई और कार्य होना चाहिए। जबकि गांव के ज्यादातर लोग पहले से तालाब वाली जगह पर सुंदर तालाब का सौंदर्यीकरण चाहते थे। दोनों पक्ष की बातों को सुनते हुए अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार व कोर्ट का सख्त निर्देश है कि जल संचय की भूमि पर कोई भी दूसरा कार्य नहीं करना है। क्योंकि पहले से यहां तालाब था तो यहां तालाब का ही निर्माण होगा।
इस पूरे मामले को देखते हुए बुधवार को कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा सहित डीएसपी फैज अहमद ने उक्त मामले में जाकर गांव के स्थानीय लोगों से बातचीत की। मामला इतना उत्तेजित हो गया कि देखते ही देखते गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा दोनों पक्षों के माहौल को बिगाड़ने लगे और ईंट, पत्थर चलाने लगे तथा बंदूक की गड़गड़ाहट से हवाई फायरिंग होने लगा।
वहीं तनाव की स्थिती को देखते हुए सरकारी तालाब के पास बने हनुमान मंदिर और भीमरांव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। पूरे मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है। घटनास्थल पर क्यूआरटी की कंपनी, थानेदार के साथ इंस्पेक्टर, डीएसपी सहित काफी संख्या में फोर्स पूरे गांव में कैंप कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के भी लोग गांव में पहुंचकर मौके का जायजा ले रहे थे, साथ ही दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया।
वहीं ग्रामीण महिला बैजंती राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी तालाब की जमीन मुखरांव पंचायत भवन के पीछे है। इसकी खुदाई को लेकर नुआंव अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता विगत शनिवार की शाम को पहुंचे हुए थे। गांव की जनता के समक्ष वार्ता हुआ था। जहां गांव के सभी लोगों द्वारा अपना-अपना मंतव्य दिया था। उसके बाद क्या हुआ हम लोगों को नहीं पता। हमलोग अपने घर में सोए हुए थे, तभी रात में पुलिस आई दरवाजा तोड़कर मेरे 60 वर्षीय पति को घर से उठाकर ले गई। जिसका उसमें कोई हाथ नहीं है। एक व्यक्ति नहीं कह सकता कि मेरे पति कोई विवादित आदमी है। ग्रामीण सिरपत राय बताते है कि जमीन की विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ है। जिसमें हनुमान जी के मंदिर को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इसी बात को लेकर मारपीट हुआ है।
माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कारवाई -: भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा यहीं थी, जिसे उखाड़ फेंका गया है। उनका अपमान हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम शासन प्रशासन से मांग करेंगे कि जिन लोगों ने यहां का माहौल खराब करने का काम किया है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। उन लोगों के द्वारा सैकड़ों फायरिंग भी किया गया है। बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिए जगह दिया जाए और प्रशासन कड़ी कारवाई करें, जिससे कि माहौल शांति में बना रहे।
मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी-: कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा को लेकर क्यूआरटी की एक कंपनी के साथ थानेदार, इंस्पेक्टर और डीएसपी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्वक है। कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि बीती रात दो समुदाय के बीच हनुमान जी के मूर्ति और बाबा साहब की प्रतिमा थी। जिसमें दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिली थी। रात में ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गांव पहुंचे। जहां फोर्स के साथ मोर्चा संभाले और शांति पूर्वक माहौल बनाए रखे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट