द एचडी न्यूज डेस्क : होली का त्योहार रंगों का त्योहार होता है. इस पर्व को अपने परिवार के साथ मानाने के लिए लोग छूटियां लेकर अपने शहर व गांव रवाना होते है. ऐसे में रेलगाड़ियों में अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती है. इस बात को मद्देनज़र रखते हुए भारतीय रेल की ओर से दिल्ली से पटना व बरौनी और अमृतसर से पटना व बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेलगाड़ियों की समय सूची
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी चीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है कि 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08:40 बजे खुलकर अगले दिन 03:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से 04:45 बजे खुलकर उसी दिन 23:35 बजे दिल्ली पहुंचेंगी.
वहीं 04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 09, 13, 17 व 21 मार्च को अमृतसर से 06:35 बजे खुलकर अगले दिन 17:30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 व 23 मार्च को बनमनखी से 06:30 बजे खुलकर अगले दिन 17:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
फिर 04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 व 19 मार्च को अमृतसर से 14:50 बजे खुलकर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 व 22 मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 18:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
बता दें कि 04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 व 21 मार्च को दिल्ली से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 व 20 मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
अनामिका की रिपोर्ट