भभुआ : कैमूर जिले के भभुआ पुलिस लाइन में आपसी विवाद को लेकर एक महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृत महिला पुलिसकर्मी रीभा कुमारी ग्राम पांडेपुर जिला बक्सर की निवासी हैं. जो 2015 में बिहार पुलिस में बहाल हुई थी. जिसकी शादी 2018 में सीआरपीएफ के जवान के साथ हुई थी.
मृत महिला का पति इस समय उड़ीसा में तैनात है. आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच आपसी तनाव बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाते ही मृतिका के पिता मौके पर पहुंच गए. आहत पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के लिए प्रताड़ना से आजिज होकर मेरी बच्ची ने आत्महत्या का रास्ता चुना. मृतक महिला का डेढ़ वर्ष का एक मासूम बच्चा है.
घटना की सूचना मिलते ही कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर महिला के शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. महिला सिपाही को पुलिस लाइन में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस विषय में पूछे जाने पर कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि महिला सिपाही भभुआ मे पोस्टेड थी. ससुराल एवं मायके दोनों पक्ष के लोग आए हुए हैं. इन लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के विषय में जांच की जा रही है.