मुंगेर: महिला बाक्सिंग खिलाड़ी रात रानी, सोनाली आदि ने विश्वविद्यालय के खेल विभाग पर आरोप लगाया कि उन लोगों को समय रहते चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बाक्सिंग प्रतियोगिता कि जानकारी नहीं दी गई। इसके कारण खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित रह गए। महिला बाक्सिंग खिलाड़ी ने बताया कि बाक्सिंग की इंटर कालेज प्रतियोगिता 2 दिसंबर 2023 को संपन्न हुई थी। इसके बाद 25 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए इंट्री होनी थी। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के खेल कार्यालय ने समय पर खिलाड़ियों को नहीं दी, जबकि खिलाड़ी लगातार कार्यालय आकर प्रतियोगिता की जानकारी लेते रहे। उन्हें बार-बार यह कहकर लौटाया जाता रहा कि उन्हें समय पर सूचना दे दी जाएगी। इसके लिए बहुत पहले ही उनलोगों से दस्तावेज जमा करवा लिया गया था।
कुलपति ने खिलाड़ियों को बुलाकर कि बातचीत
सोनम कुमारी ने आरोप लगाया कि बाक्सिंग के बालक वर्ग टीम को खेल के लिए भेजा गया, लेकिन आजतक बालिका टीम कभी भी इंटर यूनिवर्सिटी गेम में शामिल ही नहीं हुई। जिसके कारण ही इस बार भी टीम को नहीं भेजा गया। इस बीच महिला खिलाड़ियों के धरना पर बैठने की सूचना मिलने पर कुलपति ने खिलाड़ियों को बुलाया तथा उनसे बातचीत की। साथ ही उन्हें आने वाले समय में हाेने वाली एकलव्य प्रतियोगिता में भेजने का आश्वासन दिया।
स्पोर्टस कैलेंडर के आधार पर होता है खेल प्रतियोगिता का आयोजन
कुलपति प्रो. श्यामा राय ने खिलाड़ियों से वार्ता के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस कैलेंडर के आधार पर होता है। यह एआईयू के कैंलेंडर के आधार पर तैयार किया जाता है। जो वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इंटर कॉलेज गेम के बाद खिलाड़ियों को 25 दिसंबर तक विश्वविद्यालय को रिपोर्ट करना था। लेकिन खिलाड़ियों ने चार जनवरी को विश्वविद्यालय रिपोर्ट किया। ऐसे में अब इस पर कुछ नहीं किया जा सकता है। आने वाले समय में एकलव्य प्रतियोगिता होनी है। जिसमें खिलाड़ियों को भेजा जाएगा.