BIHAR : बिहार में अपराधियों का तांडव इन दिनों बढ़ते जा रहा है.दरसरल मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत NH 81 पर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 22 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जिसके बाद से पुरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि , युवती की पहचान कटिहार पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही प्रभा कुमारी के रूप में हुई है।हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं मामले को लेकर बताया जा रहा है की प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।अपराधियों ने युवती प्रभा को कनपटी में गोली मारी है.हालांकि अपराधियों की क्या मंशा थी और क्यों गोली मारी इस विषय में कुछ आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट