बोकारो : जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के केलिया डाबर के समीप कैनाल से सट्टे जंगल के पेड़ से फंदा लगाकर 22 वर्षीय भगीरथ महतो ने फांसी लगा ली. सुबह शव बरामद होने के बाद कार्तिक महतो के पुत्र के रूप में उसकी पहचान की गई है. शव करन्ज के पेड़ से लटका था.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद लग है. पिता व चाचा को आपसी झगड़ा करने से रोकने के असफल प्रयास से तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट