PATNA – राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ नज़र आ रहे है। पटना में सेना की जवान बबलू कुमार को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना बीती रात करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है। जब आर्मी बबलू कुमार को कंकड़बाग थाना के चिड़ियांतर पुल के पास अपराधियों ने सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि जवान बबलू गुहाटी में पोस्टिंग थे और पटना में अपने बेटा को सेंट्रल स्कूल में एडमिशन करवाने आये थे । ये राघोपुर, दियर के रहने वाले हैं। अभी इनका शव आर्मी ऑफिस दानापुर में है। मृतक पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहा था। जवान बबलू पीछे बैठे हुए थे और आगे उनके नजदीकी बाइक चला रहे थे। चंदन ऑटो सर्विसेज के पास एक बाइक सवार दो आदमी पीछे से आया और पटना स्टेशन के रास्ता पूछा फिर गाड़ी धीमी हुई और पीछे से बाइक पर बैठे आर्मी जवान बबलू को सर में गोली मार दी।
गोली लगते ही बबलू गाड़ी से गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गई। इनके साथ बाइक चला रहा व्यक्ति डर से गाड़ी आगे ले गया। वे फिर गाड़ी पीछे कर के लाया तो देखा कि बबलू की मौत हो चुकी थी। बाइक चालक ने मोबाइल से घरवालों को यह सुचना दी। इनके पिता फतुहा में रहते थे। घर पर खबर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आर्मी का शव दानापुर आर्मी ऑफिस लाया गया जहां आर्मी के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रधांजलि दी। कंकड़बाग थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि की।जिसके बाद कहा की सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा और अपराधियों तक पहुंच कर कार्यवाई की जाएगी।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट