PATNA – राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए। लगता है अपराधीयों बिहार की कानून और पुलिस गस्ती पर पूरा भरोसा है की वो कुछ भी करे यहां की सुस्त पुलिस उनतक नहीं पहुँच पाएगी। तभी तो अपराधी आय दिन तमंचा लेकर घूमते है और जिससे चाहे उससे ठोक डालते है। ताज़ा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन स्थित पाल होटल के पास का है। दरअसल पाल होटल के सामने छोले भटूरे के ठेले पर काम करने वाले एक 16 वर्षीय युवक को बाइक सवार अपराधी ने गोली मार दी और फरार हो गया । गोली पीड़ित युवक के जबरे में लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घटना मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3:00 से 3:30 बजे की है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए PMCH अस्पताल ले गई है जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है । वही आपको बताते चलें कि पीड़ित युवक का नाम ज्योतिष कुमार बताया जा रहा है जो कि मोहनपुर राघोपुर का रहने वाला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के ममेरे भाई संधीर ने बताया कि युवक पानी लाने गया था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी दौड़कर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए । उसने देखा कि उसका भाई लहुलुहान बेसुध पड़ा है और बाइक सवार अपराधी उसे गोली मारकर फरार हो गया है। वो अपराधी की सकल नहीं देख पाया लेकिन अपराधी अकेला था।
वही आपको बता दे की कुछ देर बाद ही वारदात की जानकारी कोतवाली थानेदार संजीत कुमार को हुई वो खुद मौके पर पहुंचे। फिर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार भी आए। मामले की छानबीन की जा रही है। इस तरीके से बेखौफ होकर तमंचा चलाना अपराधियों द्वारा साफ़ जाहिर करता है की अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। सवाल यह उठता है की आखिर ऐसा कबतक चलने वाला है। क्या राजधानी वासी इसी तरीके खौफ में जीने को मजबूर रहेंगे या फिर राजधानी की पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसेगी जिससे आमजन बेखौफ जिंदगी जी सकेंगे।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट