ROHTAS :रोहतास में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने तकिया सासाराम के एक आभूषण व्यवसाई से लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। मामला रोहतास जिले के नगर थाना सासाराम क्षेत्र की घटना तकिया का बताया जा रहा है।रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए अगली करवाई जारी रखने की बात कही है।
बता दें कि तकिया के रहने वाले तपेश्वर सोनी के पुत्र कैलाश सोनी अपने आभूषण दुकान से पुत्र के साथ बाईक से घर लौटने के दौरान अपराधी ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके पर फरार हो गए। शाम ढलते ही बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ,आभूषण व्यवसाई से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिससे आभूषण व्यवसाइयों में भय हो गया है।
इतना ही नहीं घायल आभूषण व्यवसाई कैलाश सोनी को परिजनों ने फिलहाल निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया है।घायल व्यवसाई को गोली जांघ में लगी है।वही कैलाश सोनी के रिश्तेदार ने बताया कि ये दुकान बंद कर के अपने घर जा रहे थे उसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियो ने कैलाश सोनी के हाथ से थैला छिनने लगा. जो लूटने में सफल नहीं होने कारण गोली चला कर जख्मी कर थैला छिन कर भागने में सफल हो गया। आपको बता दें कि निजी क्लीनिक में इलाज जारी है. पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं।शाम ढलते ही अपराधियों की बोलबाला चरम पर है। इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत भी है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट