BHAGALPUR : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला शुरू हो गया है. एक बार फिर से अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इसके साथ ही बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच खबर भागलपुर से है जहां एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. वहीं, इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, यह घटना भागलपुर के बाथ थाना के आभा रतनपुर के गहरा पुल के पास की है.
इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, किसी अज्ञात अपराधी के द्वारा गहरा पुल के समीप हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि, अभा रतनपुर के गहरा पुल के पास अज्ञात लोगों द्वारा तेज धार दार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान आभा रतनपुर गांव के मनोज दास के बड़े बेटे करण कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई है.
वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
भागलपुर से संतोष झा की रिपोर्ट