PATNA : खबर पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से है जहां देर रात बसंत चक स्थित प्राकृतिक स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी सैयद तौकिफ हैदर को जमीन के सिलसिले में मीटिंग के लिए बुलाया और गोलियों से छलनी कर दिया। जमालुद्दीन चक के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने दो गोली मार दी और फरार हो गए।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे लोगों ने जख्मी प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों को खबर किया। जख्मी हैदर को इलाज के लिए सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी हैदर जमालुद्दीनचक का निवासी है। जख्मी हैदर के पिता मो. रजि हैदर ने बताया कि फोन कर मिटिंग करने के लिए बसंत चक प्राकृतिक स्कूल के पास बुलाया था और हैदर अकेले गए थे।
इतना ही बात कह कर वह घर से निकल गया। काफी समय बाद सूचना मिली कि बाइक सवार अपराधियों ने हैदर को सीने व हाथ में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोेगों ने सूचना दिया तो जख्मी हैदर को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर हालत चिंताजनक बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना फुलवारीशरीफ पुलिस को दे दिया गया है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट