ROHTAS: बिहार में अपराधी की घटनाएं लगातार हो रही है। रोहतास जिले में भी हत्या एवं लूट की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दिनारा थाना क्षेत्र के मंझौली के पास एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी।
दिनारा थाना की पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने बेदहा गांव के रहने वाले चंद्रदेव साह के पुत्र महेंद्र साह को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी एवं दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस से दिनारा थाना क्षेत्र के बेदहा गांव निवासी महेंद्र साह अपने बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने मझौली गांव के समीप गोली मार दी।
गोली की घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कोचस अस्पताल में जाया गया। जहां उनकी मौत की घोषणा चिकित्सक ने कर दी। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस भी जांच में जुटी हुई है ।
घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों के आक्रोश का भी पुलिस को सामना करना पड़ा है। लेकिन दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने महेंद्र साह की हत्या कर पुलिस गश्ती पर पोल खोलते हुए उन्हें खुली चुनौती दे रखी है जो बरदात के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट