RANCHI: बदलते मौसम की आशंका को देखते हुए राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है । यह येलो अलर्ट राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग के लिए विशेष रूप से जारी किया गया है । मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक आज राज्य में बारिश के आसार हैं । वहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है । मौसम विभाग के मुताबिक गरज के साथ दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं – कहीं बारिश की संभावना है ।
सावधानी बरतने की दी सलाह
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी करने के साथ यह सलाह भी दी गयी है कि गरज और वज्रपात को देखते हुए आम लोग से कहा गया है कि खराब मौसम के रहने पर सतर्क रहें और सावधान रहें । पेड़ के नीचे शरण कभी नहीं लें । हर हाल में बिजली के खंभों से दूर रहें । वहीं किसानों से कहा गया है कि अपने खेत में न जाएं । अगर खेते में हैं तो मौसम बदलते ही वहां से निकल जाएंl
10 अप्रैल को छाएंगे आंशिक बादल मौसम विभाग ने कहा है कि 10 अप्रैल की दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाए रह सकते हैं । मौसम शुष्क रहेगा । 14 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा । इस दौरान मौसम में गर्मी सताने लगेगी । मध्य अप्रैल के बाद से गर्म हवाओं का असर देखने को मिलने लगेगा । मौसम विज्ञान केंद्र से मिली सूचना के मुताबिक अप्रैल माह से से ही लू चलने के भी आसार हैं|
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट