BIHAR CORONA UPDATE: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही। कोरोना का संक्रमण कभी कम तो कभी ज्यादा बना हुआ हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 293 नए मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा की पटना में कल की अपेक्षा मे एक मरीज ज्यादा मिले। हालांकि बिहार में 8 जिले ऐसे भी है जहां कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। पटना में सबसे ज्यादा कुल 66 नए केस मिलें हैं.
इन जिलों में मिले नए मरीज़
बिहार के 38 जिलों में पटना सब से टॉप पर रहा. हलांकि इसके अलावा अररिया में 44, सुपौल में 32 भागलपुर में 26, कैमूर में 23, गया में 9, मुंगेर में 8, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और नालंदा में 7, पूर्णिया और सहरसा में 6, किशनगंज और मधुबनी में 5, सारण, वैशाली, बांका और भोजपुर में 4,अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कटिहार और शेखपुरा में 3, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर में 2,लखीसराय रोहतास, सिवान और शिवहर में 1, बाकी के 8 जिलों में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले।
बता दे पिछले 24 घंटों में राज्य में 1 लाख 27 हजार 742 सैंपलों की जांच की गई। अब तक कोरोना से किसी के मारने की खबर नहीं आई है। वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो पटना मे कुल 535 एक्टिव मरीज है। वहीं बाकि जिलों में एक्टिव मरीज़ो की संख्या ,अररिया मे 113, सुपौल में 112, सहरसा में 51, मुजफ्फरपुर में 46 और गया में 48 हैं। वहीं अब तक कुल 8,28,992 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
-पटना से मितली की रिपोर्ट