खगड़िया: जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड ओपी क्षेत्र के थेभाय गॉंव के एक किसान का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आई है। अपहृत किसान लखनलाल शर्मा के 54 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा ने जानकारी दी है। वहीं अपहृत किसान कि पत्नी ललिता देवी ने बताया कि मेरे पति को अपहरण कर हत्या के नियत से गायब किया गया है। जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा के मोबाइल पर फोन आया, फोन सुनते ही मनोज उससे मिलने अपने बगीचा की ओर चला गया।
उसी समय से अभी तक घर लौटकर घर नही पहुँचा। बुधवार की शाम जब उनके परिजन अपने बगीचा गया तो बगीचा में खून के धब्बे दिखे तथा गेंहू की फसल चुरा हुआ देख गया। खून के धब्बे देख परिजनों के होश उड़ गए तथा उन्हें लग रहा है, कि कही उनके पति का अपहरण का हत्या तो नही कर दिया है। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँचकर बगीचे में खून के धब्बे आदि की जांच पड़ताल कर रही है।
घटनाक्रम को लेकर पुछताछ में भरतखंड ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद ने कहा कि उक्त घटनाक्रम की सुचना मिल है, जिसको लेकर भरतखंड ओपी थाना पुलिस समेत अन्य थाने के पुलिस कि सहयोग से विभिन्न संभावित ठिकानों पर छानबीन व जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पुलिस का बताना है, कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम लगातार जांच में जुटे है। बहरहाल शव बरामद होने पर हीं कोई प्रमाणित जानकारी प्रेषित कि जाएगी।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट