PATNA: राजेश 18 जून को भर्ती किया गया था और लगभग एक महीने तक चला इलाज़ इसी दौरान उनकी मौत हो गयी राजेश कुमार जो 30 वर्षीय मुजफ्फरपुर जिले के बोचाहा क्षेत्र के रहने वाले |कोरोना के चपेट में तीन माह काअहद मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. तबियत खराब होने के बाद परिजन ने 14 जुलाई को पटना एम्स के कोविड आइसीयू में भर्ती किया गया था पर इलाज के दौरान ही मौत हो गयी| इसी तरह सुपौल में भी 24 घंटो में तीन मरीजों की मौत हो गयी पटना एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मरीजों की मौत कोविद से हुई है इन्हे पहले से कोई बिमारी नहीं थी ,और इलाज़ के दौरान ही उन्होंने दम तोर दिया दिया
पटना जिले के 39 मुहल्लों से मिले 202 कोरोना के मरीज
जिले में एक ओर जहां कोविड का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वही दूसरी ओर कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है शुक्रवार को 202 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, 202 पॉजिटिव नयी केस मिली है पटना जिले के 38 मुहल्लों में मिले हैं. जबकि 24 घंटे में कुल 38 लोगों ने कोरोना को मात दी है. शहर के जगत नारायण रोड के एक ही घर में पति-पत्नी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.
ग्रामीन इलाके के लोग भी कोरोना के चपेट में , 50 से ज्यादा लोग संक्रमित है
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में राज्य में कुल 106607 कोविड टेस्ट किए गए। रिपोर्ट में 460 नतीजे पाजीटिव पाए गए। पटना टॉप पर रहा। अररिया व सुपौल में 22-22 मुजफ्फरपुर व भागलपुर में 20-20, गया में 19, सहरसा में 18, बेगूसराय में 14, सारण में 13, पूर्णिया में 12, मुंगेर व वैशाली में 9-9 संक्रमित मिले हैं। पटना में सक्रिय मामले 1360 हो गए हैं।
पटना से अंजली की रिपोर्ट