BIHAR: बिहार के खगड़िया में एक पिता के दरिंदगी की खबर सामने आई हैं. दरसल खगड़िया जिले के एक शख्स ने आसाराम का किस्सा सुनकर अपनी विवाहित बेटी के साथ अश्र्लील हरकत की है. बताया जा रहा है की आरोपी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर बाजार का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक जमालपुर बाजार निवासी एक शख्स अपनी बेटी और दमाद के साथ दिल्ली के एक फ्लैट में रह रहा था. जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी की बेटी ने दिल्ली के टिगरी पुलिस थाने में अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं।
जानकारी के अनुसार एक दिन पति के सोने के बाद पिता ने उसे अपने कमरे में बुलाया। फिर आसाराम का किस्सा सुनाकर जबर्दस्ती करने लगा। वह काफी जोर से चिकने चिल्लाने लगी और हाथ चुरा छुड़ाकर कर वहां से निकल गई। इसके बाद पूरी कहनी अपने पति और भाई को बताई। आरोपी पिता ने बताया की उसकी बेटी पैसे और जायदाद में हिस्सा लेने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही हैं। और इस तरह की हरकत से साफ़ इंकार किया।
पटना से मिताली की रिपोर्ट