द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड के लिए 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा है. उभरते हुए सितारे और पर्दे पर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. रविवार को उन्होंने अपने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली. आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह के मौत के बाद पटना स्थित राजीव नगर आवास पर रविवार को दोपहर से ही मातम पसरा हुआ है. इसी को लेकर पिता केके सिंह आज पटना से मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं. सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. पिता केके सिंह सुबह 11.20 की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे. उनके साथ परिवार के लोग भी जा रहे हैं. केके सिंह पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. पिता केके सिंह के साथ सुशांत सिंह के चचेरे भाई व बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बब्लू भी मौजूद हैं.
थोड़ी देर में रवाना होंगे पिता
आज मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार होना है. बिहार के पटना से उनके पिता, भाजपा विधायक और सुशांत के भाई नीरज सिंह, उनकी पत्नी नूतन अब से कुछ देर में मुंबई के लिए रवाना होंगे. सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पटना के रहने वाले थे, कल से ही उनके यहां वाले घर पर लोगों का आना जारी है. कल पप्पू यादव उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे और आज सुबह जदयू नेता संजय सिंह यहां पहुंचे हैं.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट