PATNA : खुशी कहा हैं ? ये सवाल लेकर आज जनता दरबार में एक फरियादी पहुंचा है. हर सोमवार की तरह आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में पहुंचे हैं. जहां फरियादियों की भीड़ जुटी है. फरियादी अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं. इसी क्रम में एक फरियादी अपनी बेटी की तस्वीर लेकर जनता दरबार में पहुंचा और अपनी बेटी को लेकर सवाल किया.
दरअसल, फरियादी का कहना था कि, जब से उसकी बेटी की शादी हुई थी तब से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. उसकी बेटी के साथ दहेज़ को लेकर खूब मारपीट भी करते थे. लेकिन, अब उनकी बेटी गायब है. पिता को आशंका है कि ससुराल वाले ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है या तो उसके दामाद ने बेटी की कहीं भगा दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस पिता ने पुलिस से शिकायत भी की. लेकिन, पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर रही है.
पिता का कहना है कि, यदि उसकी बेटी की हत्या हुई है तो अब तक उसकी लाश भी उन्हें नहीं मिली है. पिता इस पूरे मामले में जांच की मांग कर रहा है. इसी मामले को लेकर वे आज अपनी बेटी की तस्वीर लेकर जनता दरबार में पहुंचे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिरकार उनकी बेटी खुशी कहां है. अब देखने वाली बात होगी कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में ये बात जाती है तो क्या कुछ एक्शन लिया जायेगा.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट