PATNA : पिछले दिनों से चर्चित तुषार कुमार के अपहरण और उसके बाद हत्या की घटना में गहरी साजिश और बड़े गिरोह की संलिप्तता बताते हुए परिवार और समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है। आपको बता डे कि ,आज तुषार के परिवार की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात कर इस बारे में एक आवेदन दिया।
वहीं परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक आवेदन प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री सचिवालय को भी सौंपा। जिसके बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाने के साथ एक पत्र मुख्यमंत्री जी को भी भेजकर परिवार और समाज के इस जरूरी मांग से अवगत कराएंगे।
वहीं परिवार का कहना है कि , तुषार की हत्या करने और जलाने के पूर्व उसके अंगों का सौदा कर बेच भी दिया गया। इस बाबत जले हुए शव की तस्वीर भी साथ में नेता प्रतिपक्ष को सौंपी गई। परिवार यह कतई मानने को तैयार नहीं है कि इस पूरी घटना को सिर्फ एक व्यक्ति ने अंजाम दिया इसमें बड़ी साजिश और बड़े गिरोह की संलिप्तता है।
परिवार की मांग पर प्रतिनिधिमंडल के साथ आए डॉ० निखिल आनंद कहा कि, हम सभी परिवार के साथ हैं और कहीं न कहीं पुलिस लीपापोती कर पूरी घटना को भटकाने और भरमाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की जाँच से परिवार संतुष्ट नहीं है और बिहार पुलिस पर परिवार को भरोसा नहीं है। ऐसे में सीबीआई जांच ही एकमात्र उम्मीद है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट