द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग चालू है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक 8.04 फीसदी वोटिंग हुई है. सुबह से ही मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहा है.
फतुहा वाली घटना पर बीजेपी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि जंगलराज के युवराज को अपनी हार साफ दिखने लगी है तभी तो अराजक कार्यकर्ताओं से मासूम बिहारवासियों पर हमला करा रहे हैं हमारे इस भाई के साथ जो हुआ है, वो जंगलराज के दिन याद दिलाने के लिए काफी हैं, अपने वोट की ऐसी चोट करें कि बिहार से डबल-डबल युवराजों का नामों निशां मिट जाए.
आपको बता दें कि पटना जिला के फतुहा विधानसभा सीट के बूथ संख्या 214-A पर मारपीट की खबरें आई है. कुछ लोगों ने मतदाताओं के साथ मारपीट की है. बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष में वोट करने के लिए मतदताओं को उकासाया जा रहा था. उनसे जबरदस्ती वोट देने के लिए कहा गया. उनके पक्ष में मतदाता वोट नहीं किए तो उनके साथ मारपीट की गई. मतदाता मीडिया के सामने अपने चोट को दिखाए भी. चोट लगने वाले में बुजुर्ग, महिला और कुछ युवा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग आए और अपने पक्ष में वोट देने की बात करने लगे. जब लोग इनका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट