द एचडी न्यूज डेस्क : सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 10 से ज्यादा बार बात हो चुकी है, लेकिन नतीजा वहीं ढाक के तीन पात रहा है. इस बीच किसानों ने आंदोलन को और तेज करते हुए आज रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. किसान आज दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. रेलवे ने इसके मद्देनजर खास तैयारियां की हैं.
वहीं जन अधिकार पार्टी (जाप) कार्यकर्ता पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचकर किसान बिल के समर्थन में रेल चक्का जाम की. जाप प्रमुख पप्पू यादव खुद मौजूद थे. जिस तरह से डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं उससे जाप कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक लेटे हुए हैं. सभी कार्यकर्ता किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर आवाज को बुलंद कर रहे हैं. बढ़ते कीमत को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
बिहार में पप्पू यादव किसान बिल को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज एक बार फिर पप्पू यादव तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पटना सचिवालय हाल्ट पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम के साथ-साथ रूकने का काम किया. सभी कार्यकर्ता ट्रैक को जामकर यातायात को बाधित किया. सचिवालय हाल्ट के पास भारी संख्या में जाप कार्यकर्ता मौजूद हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट