नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है. दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक भारत बंद का असर दिख रहा है. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है.

गाजियाबाद में भीम आर्मी के समर्थकों का विरोध
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा है. भीम आर्मी के लोग यहां यूपी गेट पर किसानों के बीच पहुंचे और धरना प्रदर्शन में शामिल होने लगे. लेकिन किसानों ने ही उन्हें वहां से भगा दिया. किसानों ने आरोप लगाया कि भीम आर्मी के समर्थक आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनका विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजते हुए भीम आर्मी के समर्थकों को भगा दिया. दिल्ली के ग्रीन लाइन मेट्रो के राम शर्मा स्टेशन पर एंट्री बंद कर दिया गया है.

कृषि मंत्री से मिलेंगे हरियाणा CM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कृषि बिल के मसले पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे. हरियाणा में किसान आंदोलन का व्यापक असर है और खट्टर सरकार पर खतरे के बादल भी मंडरा रहे हैं.

गौतम गंभीर का केजरीवाल पर निशाना
भाजपा सांसद व पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिल्ली सरकार पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है! खुद ही घर में बंद होकर हाउस अरेस्ट चिल्लाना, ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं.

जयपुर में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता
भारत बंद का असर देश के कई राज्यों में दिख रहा है. राजस्थान के जयपुर में इसी दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जयपुर बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी हो गई. इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान कांग्रेस पर निशाना साधा.
राहुल का पीएम मोदी पर निशाना
आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान राहुल गांधी सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि #आजभारतबंद_है. इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं.

किसानों के समर्थन में मुंबई के डब्बावाले
मुंबई के डब्बावालों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है और केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

महिला किसान भी मोर्चे पर
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर अब महिला किसानों ने मोर्चा संभाल लिया है.भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश महिला विंग ने यहां प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार को यह तीनों कानून वापस लेना पड़ेगा.
