PATNA : कल गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. जिसको लेकर पूरे देश में तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, बात करें बिहार की तो बिहार में भी हर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है. तमाम जिलों में लोग तिरंगा लहराने के लिए तैयार हैं लेकिन बात करें बक्सर की तो यहां के लोग प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गए हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बक्सर के किसानों की जिनमें जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और वे कल गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शन करने को लेकर एकजुट हो गए हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि, कल चौसा के प्रभावित किसान-खेतिहर मजदूर मोर्चा के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. जिसके लिए सभी किसान तैयार हैं. इसके साथ ही ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों द्वारा सडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को आवेदन सौंप दिया गया है. वहीं, किसानों के इस आह्वान के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. एक तरफ जहां किसान प्रदर्शन के लिए तैयार हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी कमर कस ली है. कल प्रदर्शन को लेकर चौसा के प्रभावित किसान-खेतिहर मजदूर मोर्चा तैयार हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट