BHAGALPUR/SULTANGANJ – भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मे बारिश नहीं होने पर किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है । वहीं मसदी पंचायत के किसान राधेश्याम यादव ने बताया कि बारिश नहीं होने से हमारे सात बिघा खेतों मे लगाये बिचडे सभी मर गए । दस हजार रुपये का धान का बिया लगाया था हमलोगों ने लेकिन नुक्सान हो गया।लगभग दस हजार रुपये से भी अधिक रुपये नुकसान हुआ है ।
साथ ही मसदी पंचायत के रेशमा देवी एंव फकीर साह ने भी बताया कि हम लोगों के खेतों मे बिचडा लगाए थे लेकिन बारिश नहीं होने से सभी बिचडे मर गए । हम लोग घर परिवार कैसे चलाएंगे इसकी चिंता सता रहा हैं। इसके लिए बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार से मांग किया हैं। जिससे किसानों का परिवार का जीवन यापन हो सके ।
भागलपुर/ सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट