शेखपुरा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में धान की कटनी समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद किसानों के द्वारा रवि फसल की बुवाई का कार्य शुरू हो गया है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में किसान सोमवार को बिस्कोमान भवन पहुंचकर खाद की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर दल्लू चौक के समीप खाद की खरीदारी करने आए किसानों के वाहनों के कारण घंटों जाम लगी रही. जाम के कारण आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

वहीं दोपहिया वाहनों को अधिक परेशानी हुई. इस दौरान जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन की भी व्यवस्था नहीं किया गया. जिससे लोगों को अधिक परेशानी हुई वाहन दल्लू चौक के समीप रेंगते नजर आ रहे थे.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट