द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में चुनाव में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं. लेकिन अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन दिन-दहाड़े लोगों की हत्याएं हो रही है. ताजा मामला गोपालगंज का है. जहां अपराधियों ने एक किसान को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना मीरगंज थाने के कहलगांव का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने सरेराह एक किसान की गोलीमार कर हत्या कर दी. हालांकि अभी तक बदमाशों का कुछ अता-पता नहीं है.
फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने को है. इसको लेकर आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है. लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार प्रदेश में लूट और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है.