Ranchi: पूर्व आइपीएस अफसर सह पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन हो गया हैं। अमिताभ चौधरी का निधन मंगलवार सुबह 3 बजे सेंटेविटा अस्पताल में हुआ। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें सुबह 7 बजे कार्डियक अटैक आया। बता दें कि वह पूर्व में IPS अधिकारी भी रह चुके हैं। उन्होंने शासन , प्रशासन , क्रिकेट और राजनीती में अलग पहचान बनायी थी
CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया शोक
JPSC के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली। पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— HEMANT SOREN
वही स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शोक व्यक्त किया हैं। उन्होंने अपने संदेश में लिखा हैं कि जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशासक श्री अमिताभ चौधरी जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई हैं, एक अच्छे व्यक्तित्व, हंसमुख छवि और कुशल प्रशासक के रूप मे उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति।
सूत्रों की मानें तो अमिताभ चौधरी अपने घर के टेरिस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, जिसके बाद उनके सीने में तेज दर्द होने के बाद जमीन पर गिर गए जिसके बाद उनको आनन फानन में सेंटिविटा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीजीपी, डीआईजी और एसएसपी हॉस्पिटल पहुंचे
खबर मिलते ही डीजीपी नीरज सिन्हा, डीआईजी अनीश गुप्ता और एसएसपी किशोर कौशल सेंटिविटा अस्पताल अस्पताल पहुंचे। अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट