द एचडी न्यूज डेस्क : सीनियर डॉक्टर और बिहार के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत का गुरुवार को निधन हो गया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है. बताया जा रहा है कि डॉ. उत्पल कांत गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. दिल्ली में ही उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, जदयू एमएलसी नीरज कुमार और बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित तमाम बड़े लोग ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
बिहार-झारखंड के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञों में से एक थे डॉ. उत्पल कांत
डॉक्टर उत्पल कांत मूलरूप से बिहटा थाना क्षेत्र के अमहारा के मूल निवासी थे. बिक्रम इलाके से उनका बहुत अधिक लगाव था. उनके बेटे सिद्धार्थ सिंह इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक भी हैं. वह राजधानी पटना ही नहीं बल्कि बिहार-झारखंड के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञों में से एक थे. उनके निधन पर पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने शोक व्यक्त किया है.
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि डॉक्टर उत्पल कांत का निधन हमारे लिए आत्मिक कष्टप्रद है. ये न सिर्फ प्रदेश के गौरव थे बल्कि हमारे पारिवारिक सदस्य थे. उनका निधन चिकित्सा क्षेत्र और निजी तौर पर हमारे लिए भी अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि शोकसंतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान कर दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.