PATNA: राजधानी पटना के गर्दनीबाग से आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के झुनझुन महल की बताई जा रही है। जहां प्रोफेसर कॉलनी में किराए के मकान में एक दंपत्ति रह रहे थे।
शादीशुदा जिंदगी में झगड़े भी हुआ करते थे। पति पत्नी के बीच किस बात को लेकर रोज हंगामा होता था यह तो न मकान मालिक को पता था न ही परिवार के किसी सदस्य को । लेकिन दोनों के बीच रोज अनबन हुआ करता था।
पति हिंदुस्तान लीवर में सेल्समैन का काम करता था। प्राईवेट नौकरी की सैलरी और काम को लेकर घरेलू विवाद के बीच पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई। जिसके बाद पति कुंदन ने घर में ही आत्म हत्या कर ली।
आत्म हत्या की सूचना पाकर मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने गर्दनीबाग को सूचना दी। पुलिस फिलहाल शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने में जुटी है। इसके साथ ही हत्या या आत्महत्या के बिंदु से अनुसंधान कर रही है। पुलिस मायके के परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट