देवघर : झारखंड के देवघर से एक बड़ी आ रही है. सदर अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्स को पीटा है. इस घटना के बाद सारे डॉक्टरों ने काम बहिष्कार कर अस्पताल से बाहर खड़े हो गए हैं. बताया जाता है कि 10 दिन पहले कोलकाता से 14 साल की लड़की देवघर आई थी. वह देवघर की ही रहने वाली थी. आज रात 8:30 बजे उसके परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.

परिवार वालों ने डॉक्टर को यह कहा कि इसे सर्दी खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. डॉक्टर ने इसे संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. जहां लड़की का इलाज शुरू होने से पहले ही रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तांडव मचा दिया है. घटना के बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

सन्नी शरद की रिपोर्ट