द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. लोजपा ने अपने ही पार्टी के बड़े नेता पर कार्रवाई कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने तथा अनुशासनहीनता के कारण लोजपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता केशव सिंह को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोला था. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में बगावत के बिगुल फूंके गए हैं. पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही जनवरी के तीसरे हफ्ते में पार्टी में बड़ी टूट का भी दावा किया है. लोजपा से अलग होकर लोजपा रामविलास पासवान गुट बनाने का दावा किया है.

केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. जिसमें 30 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर नई पार्टी बनाने का दावा किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर वो मुंह खोलेंगे तो कई चेहरे बेउर जेल में नजर आएंगे.
