खगड़िया: मानसी रेल आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अवैध तरीके से बिना लाइसेंस का रेल आरक्षण टिकट बना रहे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। रेल इंसपेक्टर विधासागर पाण्डेय ने गुत्र सूचना पर कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिला के परवत्ता थाना मरैया निवासी मो० दाउद अली के पुत्र मो० जुबेर पिपड़ालतीफ बाजार में अवैध रूप से रेल आरक्षण टिकट बनाते हुए धर दबोचा है।
जहाँ रेल पुलिस बल ने मरैया पिपड़ालतीफ जाकर मो०जुबेर की दुकान को छापामारी किया जहाँ पुलिस 24 पैसेन्जर के बारह रेल टिकट बनाकर रखा था। जहाँ लेप्टॉप के अंदर से छुपाकर रखे टिकट सहित मो० जुबेर को दो लैप्टाप सहित मोबाइल एवं नगदी रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।