द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के अरविंद महिला कॉलेज की छात्राओं से सही रकम की जगह फर्जी पैसा वसूला जा रहा है. इसी को लेकर छात्राओं ने इसका जमकर विरोध किया. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी गेट पर लड़कियों का हंगामा देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया. मिलने के बाद आश्वासन दिया कि जिन छात्रों से पैसा ले लिया गया है उसे वापस किया जाएगा. आगे इस तरह से किसी के द्वारा पैसा नहीं लिया जाएगा. आश्वासन के बाद सभी छात्राएं अपने-अपने कॉलेज वापस लौट गयीं.
वहीं दूसरी तरफ बेली रोड जेडी वीमेंस कॉलेज के छात्राओं ने भी फर्जी पैसा को लेकर विरोध किया था. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा आई कार्ड के रूप में प्रैक्टिकल आईडी कार्ड औप लाइब्रेरी कार्ड के रूप में पैसा वसूला जा रहा है. इसका विरोध छात्राओं के द्वारा किया गया.
हालांकि छात्राओं से बिहार सरकार के द्वारा किसी भी रूप में पैसा वसूलना वर्जित है. उसके बावजूद भी लड़कियों से पैसा वसूला जा रहा है. छात्राओं ने कहा कि अगर पैसा वापस नहीं किया जाता आगे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट