PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। जिसे कायम रखने के लिए नीतीश सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। हालाँकि इस पर रोकथम लगाने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जाती है।
इसी कड़ी में पटना के पूर्वी लोहानीपुर इलाके में पुलिस ने नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में अबैध नकली शराब बनाने के फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है, दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भारी मात्रा में नकली विदेशी ब्रांडेड शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर इलाके के भूषण गली के मकान से बरामद शराब की बड़ी खेप से सनसनी फैल गई है।
हैदराबाद से शराब बनाने की लिया ट्रेनिंग लिए जाने की बात भी सामने आ रही है। ट्रेनिंग लेने के बाद यह लोग बिहार में काफी दिनों से नकली शराब बनाने की होड़ में जुटे हुए थे । यहां प्रतिदिन शराब की बड़ी खेप बनती है जो शराब तस्करी के लिए पटना सहित आसपास के इलाकों में बेची जाती है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट