खगड़िया : जिले में आज कृषि विभाग ने नकली खाद का कारोबार करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. कृषि विभाग ने एक गुदाम मे रेड मारा है. जंहा से पुलिस ने करीब 840 बोरा नकली डीएपी के साथ बड़ी संख्या में पेकिंग का सामान और खाद का नकली लोगों लगा बोरा बरामद किया है. पुलिस ने नकली खाद लौडेड ट्रक को भी जब्त किया है.
मौके से पुलिस ने पाचं मजदूर सहित सात लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गई है. कृषि विभाग ने यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना इलाके के संसारपुर गांव में की है. इन सब के बीच जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना से मिली इनपुट के आधार पर की गई है. गोदाम पप्पू साह का है. लिहाजा धंधा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.