द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री सचिवालय में बिहार-सह-अध्यक्ष, शासकीय निकाय, बिहार विकास मिशन के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासी निकाय की बैठक की. सीएम के अलावा इस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार को इथेनॉल उत्पादन का हब बनाने के लिए बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं. इसको लेकर कई तरह की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही हैं. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि राज्य में इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में निवेश के लिए तीस बड़े प्रस्ताव आ गए हैं. बहुत जल्द राज्य के अलग-अलग जिलों में इथेनॉल उत्पादन का यूनिट लगाया जाएगा. इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा.
बता दें की इस निवेश प्रस्ताव से बिहार में करीब 650 करोड़ रुपए की निवेश होने की संभावना है. इसका लाभ बिहार के तीन जिले मधुबनी,गोपालगंज और मोतिहारी को मिलने वाला हैं. इससे यहां के लोगों को काफी लाभ होगा तथा आस पास के इलाकों में रोजगार की संभावना बढ़ेगी. खबर के मुताबिक, बिहार के मधुबनी में 400 करोड़, मोतिहारी में 120 करोड़ और गोपालगंज में 133 करोड़ का निवेश प्रस्ताव हैं. आपको बता दें की बहुत जल्द स्थिति स्पष्ट जो जाएगी और इन जिलों में इथेनॉल उत्पादन का यूनिट लगाया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट