रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्षों के स्वागत समारोह में पार्टी की गुटबाजी साफ नजर आई. अभिनंदन समारोह के बहाने राजेश ठाकुर और उनकी टीम की ओर से एक ओर जहां शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की गई. वहीं इस समारोह में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के 18 में से 12 विधायक नदारत रहे.
दूसरी तरफ राजेश ठाकुर के समर्थकों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. शनिवार को दोपहर करीब पौने दो बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष नई दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. राजेश ठाकुर के साथे साथ सभी चार कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर भी आए. एयरपोर्ट पर मंत्री बादल पत्रलेख ने इन नेताओं की अगुवाई की. सबको फूल देकर स्वागत किया गया.
पार्टी को मजबूती देने के लिए करेंगे काम – राजेश ठाकुर
कांग्रेस भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने एक कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है, जिसमें वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. झारखंड कांग्रेस में अब कार्यकर्ताओं को ही केंद्र बिन्दु में रखकर उनकी भावना के अनुकूल कार्य किया जाएगा. पार्टी में संवादहीनता को समाप्त करने का प्रयास करूंगा. कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान मिलेगा. राज्य हित में गठबंधन दलों के साथ आपसी सामंजस्य को और अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट