PATNA: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने बिहटा के कन्हौली में श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राज किशोर पंडित के पुत्र तुषार कुमार के अपहरण और उसके उपरांत हत्या किए जाने की घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।
निखिल आनंद ने बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ राज किशोर पंडित के पीड़ित परिवार से शनिवार को मुलाकात कर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की थी और तुषार के अपहरण की घटना का उद्भेदन करने और अपराधियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई थी।
निखिल आनंद ने कहा कि बिहार पुलिस मामलों के तकनीकी अन्वेषण में अभी बहुत पीछे हैं और अगर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है तो तुषार की हत्या नहीं होती और अपराधी भी समय रहते पकड़े जाते।
निखिल आनंद ने बिहार के मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षक राज किशोर पंडित को 50 लाख रू मुआवजा देने और बिहटा प्रखंड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन गिरती हुई कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के हवाले यहां के थानों की जिम्मेदारी देने की मांग की। निखिल आनंद ने कहा कि यह दुख की बात है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद राजद और जदयू के लोग तुषार के अपहरण को गुमशुदगी की घटना बताते रहे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट