PATNA – बिहार के छपरा में एक पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के मामला सामने आया है। यह घटना नगरा थाना के खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास घटी है पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया। इस धमाके में तीन लोगों की मौत की कबर सामने आ रही है ।सूत्रों की मने तो मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। मलबे को हटाने का काम फिलहाल जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है की मकान के मलबे में कई लोग दबे हुए है , जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है । सूत्रों की माने तो यह घटना सुबह की बताई जा रही है । जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था। पिछले एक घंटे से लगातार पटाखों के विस्फोट हो ही रहे जिसकी वजह से ध्वस्त माकन के आस पास भी लोग जाने से डर है। पुलिस मलबे से लोगो को निकलने की कोशिश में जुटी है।