GAYA: बिहार के गया जिला में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में बम डिफ्यूज कर रहे BMP के दो जवान के साथ ही 3 अन्य पुलिस कर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए । इनमें से एक जवान का हाथ भी उड़ गया। यह घटना कोतवाली थाने के किरानी घाट स्थित फल्गु नदी के पास हुई। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने घटना की पुष्टि गया में की थी।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 21 दिसंबर 2022 को अपराधी गजनी के पास से जब्त किये गये छह बमों को कोर्ट के आदेश पर निष्क्रिय करने के दौरान रविवार की दोपहर फल्गु नदी में फट गये। इससे मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता बीएमपी – तीन के एएसआइ शिव प्रसाद पासवान व जवान अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव , सिपाही प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हो गये।
बम निरोधक दस्ते के एएसआइ व जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे। आनन – फानन में पांचों घायलों को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बम निरोधक दस्ते के जवान अर्जुन कुमार पंडित व जवान शिव कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। स्थिति नाजुक होने के वजह से मगध मेडिकल अस्पताल ने दोनों जवान को पटना एम्स रेफर किया।पटना एम्स में तत्काल दोनों का इलाज शुरू किया गया। वही देर रात डीआईजी जयकांत पटना एम्स पहुंचे और घायल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना इसी दौरान घायल के परिजनों से भी मुलाकात की।
गया से रजत राज की रिपोर्ट