हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग से एक बेहद सनसनीजेख मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने भूत उतारने आए ओझा की बकरे के साथ बलि चढ़ा दी. दरअसल, यह पूरा मामला हजारीबाग के अंतर्गत आने वाले बरकट्ठा इलाके का है. पुलिस ने हत्या: के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस वारदात का शिकार बने ओझा भोला महतो के शव को अपने कब्जेई में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी सुरेश यादव के परिजनों को आशंका थी कि उसे कोई प्रेतात्मा परेशान कर रही है. इस प्रेतात्मां से मुक्ति दिलाने के लिए परिजनों ने 65 वर्षीय ओझा भोला महतो को बुलाया था. तंत्र क्रिया के दौरान, भोला महतो ने सुरेश से बकरे की बलि देने के लिए कहा. फरसे से बकरे की बलि देने के बाद, सुरेश चिल्लाेने लगा और बोला कि भोला महतो ने ही उसके ऊपर प्रेतक्रिया की है. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही सुरेश ने फरसे से ओझा भोला महतो की गर्दन पर पार कर दिया. भोला महतो की मौके पर ही मौत हो गई.

संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट