द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पटना जिला स्थित पालीगंज से एक खबर है. पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज पटना के दफ्तर में जाकर एफआईआर दर्ज करने की अपील की.
उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि मैं कौशल कुमार पिता देवेंद्र यादव ग्राम जमालपुर, पोस्ट अख्तियापुर, थाना बिक्रम, जिला पटना (बिहार) का स्थायी निवासी हूं. मैं अख्तियापुर मंझौली पंचायत का दक्षिणी क्षेत्र संख्या-21 का पंचायत समिति हूं व आरटीआई कार्यकर्ता भी हूं. जिसके माध्यम से पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करता हूं.

उन्होंने इस एफआईआर में लिखा है कि 29 जनवरी 2021 को साम चार बजकर चार मिनट पर मोबाइल नंबर 9508659490 पर कौशल कुमार के नाम का अनजान व्यक्ति ने फोन किया और मुझे ये बताया कि (अख्तियारपुर मंझौली) पंचायत के वर्तमान मुखिया के पुत्र कुमार गौरव ने आपको जान से मारने की सुपारी ढाई लाख से तीन लाख रुपए मेरे साथी ग्राम सिंघाड़ा निवासी मोहन वर्मा और उज्जवल कुमार पिता लपेटु महतो, ग्राम बिलायारी को दिया है.
इस मर्डर को पूरा करने के लिए मुझसे मदद मांगी है. जिस पर मैंने हामी भी भर दी. ताकि उसे संदेह न हो कि मैं आपको (आवेदनकर्ता) ये सारी बाते बता दूंगा. पर जब आपको फोटो मेरे मोबाइल पर भेजा तो आप पहचान के निकले. जिससे मैं आपको आवेदनकर्ता को खबर कर देना उचित समझा. उपरोक्त बातें मेरे मोबाइल फोन में सबूत के तौर पर ऑडियो रिर्काडिंग के रूप में सेव है.

पिछले दो दिनों से मैं फोन करने वाले व्यक्ति कौशल कुमार का इंतजार कर रहा था क्योंकि उसने मुझसे मिलकर और जानकारी देने की बात कही थी. पर 30 व 31 जनवरी तक नहीं आया तो मैं आज यानी एक फरवरी समय सुबह नौ बजे विक्रम थाना पहुंचा. वह थानाध्यक्ष से एफआईआर दर्ज करने की विनती की. महोदय को सूचित करना चाहता हूं कि एक्टिव आरटीआई कार्यकर्ता व पंचायत चुनाव को देखते हुए मेरी हत्या की कोशिश की जा रही है. उन्होंने थानध्यक्ष से अनुरोध किया है कि मेरे जान-माल की सुरक्षा हेतु मेरे द्वारा दी रही आवेदन पर अनुसंधान कर कार्रवाई व मेरी सुरक्षा की करने की कृपा की जाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट