पटना : राजधानी पटना से THE HD NEWS पर एक एक्सक्लूसिव खबर आई है. जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस को देखते ही भूत सवार हो गया. पागलों की तरह चिल्लाने लगा, बीच रास्ते पर पागलों जैसे हरकते करने लगा. अपनी गाड़ी से ही डंडा निकाल कर धमकाना शुरू कर दिया.
दरअसल, पुलिस हेलमेट चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से ही डंडा निकाल कर धमकाना शुरू कर दिया. यह मामला हाईकोर्ट के पास का है जहां पुलिस आए दिन चेकिंग लगाकर लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और तमाम चीजों को लेकर चेक की जाती है. वहीं इस दौरान आज एक व्यक्ति बिना हेलमेट का अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो अपनी गाड़ी से ही डंडा निकाल कर पुलिस को डराने और धमकाने लगा और उर्दू शब्द में लाहौल विला कहने लगा, कहने लगा कि सारा पैसा सरकार के फंड में जाता है.
ऐसे पागलपंती कर पुलिस को डराने लगा लेकिन पुलिस चुपचाप खड़ी होकर तमाशा देखती रही और सोच में पड़ गई क्योंकि कुछ दिन पहले जिस तरीके से पटना के बेली रोड पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली गलौज हुआ था. उसी को याद कर पुलिस ने चुपचाप उस व्यक्ति का तमाशा देखती रही. वैसे पहले भी यह व्यक्ति की पेंडिंग चालान कट चुका है और वह भी अभी तक जमा नहीं किया जब दोबारा यह पकड़ा गया तो पुलिस सोच में पड़ गई और इसकी पागलपंती को देखती रही.
संजय कुमार की रिपोर्ट