द एचडी न्यूज डेस्क : स्व. रामविलास पासवान के बेटे व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पटना में बड़ी बात कही दी है. उन्होंने द एचडी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि हम किसी हाल में नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. लेकिन हम अभी थके नहीं है. चाहे कुछ भी करना पड़ जाए नीतीश कुमार को हराने में हम करके रहेंगे.
चिराग पासवान ने द एचडी न्यूज से यहां तक कह दिया है कि बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनने जा रही है. हम किसी भी हाल में नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देना है. सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया के धमदहा में कहा था कि यह मेरा अंतिम चुनाव है इसके बाद मैं चुनाव नहीं लडूंगा. अंत भला तो सब भला. इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं. उनकी यह सबसे बड़ी हार है.
चिराग ने आगे कहा कि हम नीतीश कुमार को अगला बिहार के मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहते हैं. बिहार में उनका 15 साल का शासन बहुत हो गया. अब बिहार को पीछे नहीं नहीं ले जा सकते हैं. चिराग ने नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. चिराग ने द एचडी न्यूज से खास बातचीत में बहुत कुछ शेयर किया.
देवाशीष कुमार और राजेश कुमार की रिपोर्ट